Monday, 1 June 2020

पुस्तकोपहार -Children, donation of books is a good deed.Be a green ambassador by helping students who are in need of your books.Be generous. Charity begins at home.

प्यारे विद्यार्थियों जैसा की आप को ज्ञात है कि हमारे विद्यालय में प्रति वर्ष पुस्तकोपहार उत्सव मनाया जाता है |
जिस के अंतर्गत आप अपनी पाठ्य पुस्तक उपहार स्वरुप ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को प्रदान कर सकते है |
इस समबन्ध में पहले भी फरवरी और अप्रैल माह में आपको अवगत कराया गया था |
परन्तु लॉक डाउन के वातावरण  में अब सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तके अपने साथी या जानकारी में जो भी ज़रूरतमंद बच्चा हो , उसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर अपने माता पिता के माध्यम से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दे सकते है |
स्कूल खुलने पर अपने कक्षा अध्यापक को इस बारे मे लिख कर अवगत करवाने हेतु आप अभी लॉक डाउन मे एक गृह कार्य करके रख लें |
प्रिय छात्रों अगली पोस्ट (पुस्तकोपहार फॉर्म )दिए गए लिंक पर जाकर पुस्तकोपहर से संबधित जानकारी अवश्य भर दे |

पूजा शर्मा
पुस्तकालयध्यक्ष
केंद्रीय विद्यालय आईटी बी पी द्वितीय पाली
देहरादून 

1 comment:

FEATURED POST

World Health Day

 

MOST VIEWED POST